धर्मशाला : एबीवीपी धर्मशाला कॉलेज ईकाई द्वारा किया सांस्कृतिक कार्यक्रम शाश्वत का आयोजन

पंकज सिंगटा। धर्मशाला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला महाविद्यालय इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शाश्वत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि सुनील मनोचा, विशिष्ट अतिथि आकाश नेगी और कार्यक्रम अध्यक्ष अमित कटोच उपस्थित रहे। जिसमें सुनील मनोचा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष के इतिहास के बारे में बताया कि कैसे विद्यार्थी परिषद इन 75 वर्षों में विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन कर उभरा है और अपने विद्यार्थी परिषद के साथ व्यक्तिगत अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने विद्यार्थी परिषद् की 75 वर्ष की यात्रा के बारे में बताया की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित, राष्ट्रहित में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद् ने अपने 75 वर्षों की यात्रा में अनेकों आंदोलन भी किए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला छात्र संगठन है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अमित कटोच ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित छात्र संगठन है और अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद् हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जिससे युवाओं को अपने हुनर को प्रस्तुत करने के लिए मंच दिया जाता है। इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रदर्शन हुए, जिसमें कुल्लू नाटी, शिमला नाटी और भांगड़ा आदि 35 प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं।