डाडासीबा : रोड़ी कोड़ी में व्यक्ति से 5,250 मिली लीटर शराब बरामद
( words)

पुलिस चौकी डाडासीबा के अन्तर्गत रोड़ी कोड़ी में देसराज निवासी रामनगर रोड़ी कोड़ी तहसील डाडासीबा पुलिस ने 5,250 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। मामले की पुष्टि एसएचओ संदीप पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।