डाडासीबा: मूहल के गोफू पहलवान ने जीता नंगल चौक दंगल

डाडासीबा के अंतर्गत जमटालू पीर मेला दंगल दशहरा कमेटी द्वारा नंगल चौक मेले की दंगल प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इसमें प्रदेश और अन्य राज्यों से आये पहलवानों ने अपने जोरदार प्रदर्शन के बलबूते लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल के फाइनल राउंड की भिड़ंत मूहल गांव के पहलवान गोफू और बणी के दीपक के बीच हुई। इसमें गोफू पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व प्रथम व द्वितीय सेमीफाइनल काफी जोरदार रहे। जीएम एयरटेल दिल्ली ऑपरेशन हेड राजेश विशिष्ट ने दंगल का शुभारंभ किया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने राजेश विशिष्ट को सम्मानित किया। राजेश विशिष्ट ने कमेटी को 11,000 हजार रुपये का अंशदान दिया। दंगल के समापन पर राजेश विशिष्ट ने ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। इसमें विजेता पहलवान को 7000 रुपये व उपविजेता को 6,000 रुपये नकद इनाम दिया गया। दशहरा कमेटी के प्रधान राय सिंह ने दंगल में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया।