दाड़लाघाट : सत श्री बाडुबाड़ा स्कूल भलग में मनाया मातृ दिवस

सत श्री बाडुबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग (मांगल) में सोमवार को मातृ दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चुनीलाल चौहान व सचिव चौहान कृष्णा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए बेज अपनी माताओं को लगाकर प्यार जाहिर करने के उपरांत उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर माताओं के लिए स्कूल में बहुत सारी उत्साह वर्धक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सभी माताओं ने स्कूल में किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली माताओं को सम्मानित भी किया।प्रधानाचार्य इंद्रा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों के विकास और मनोरंजन तथा शिक्षा के गुणों का सुंदर मेल करते हुए माता और बच्चे के बीच मातृत्व और प्रेम पर प्रकाश डाला गया। स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव चौहान कृष्णा ने स्कूल के कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इसे बहुत ही अनूठे तरीके से पेश किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंद्रा शर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चुनीलाल चौहान,कोषाध्यक्ष पवन ठाकुर,मुख्य सलाहकार धर्माराम,सचिव चौहान कृष्णा सहित अन्य उपस्थित रहे।