दाड़लाघाट : दाड़लाघाट में आदर्श सेवा दल मार्किट समिति ने करवाया भगवती जागरण
( words)

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में आदर्श सेवा दल मार्किट समिति द्वारा पीएनबी एटीएम के सामने 5वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें लक्ष्मी ज्योति, गौरव भारद्वाज, प्रीत भट्ट, गुलशन ने माता रानी के भजनों ने भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद लक्ष्मी ज्योति, गौरव भारद्वाज, प्रीत भट्ट, गुलशन ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.., बम बम भोले.., शिव की बारात.., एक के बाद एक कई भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। इसके अलावा दीक्षित आर्ट ग्रुप कसौली, ध्वनि बैंड पटियाला व नैना साउंड एंड दरबार द्वारा भोले शंकर, पार्वती, काली मां, दुर्गा मां, बजरंगबली हनुमान की भव्य झाकियों ने जागरण देखने आए सैकड़ों भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। जागरण में मौजूद लोगों ने इन भजनों का खूब आंनद लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के ग्रामीण व आदर्श सेवा दल मार्किट समिति के सदस्यों सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।