दाड़लाघाट: अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति ने बाजार में उतारा 500 मिली दूध का पैकेट

दाड़लाघाट में दी अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति द्वारा थैली बंद दूध की लांचिंग की। अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति एवं विपणन सहकारी समिति दाड़लाघाट ने अपना 500 मिली का पैकेट मार्केट में उतार दिया। इसकी पैकिंग को सफेद रंग दिया गया है। दाड़लाघाट के सुलग में महिला डेयरी किसान अपनी उत्पादक कंपनी के पहले प्रोडक्ट अमृतधारा दूध के पैकेट का बुधवार को मिल्क प्लांट में आयोजित समारोह के दौरान अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की राष्ट्रीय सीईओ पर्ल तिवारी और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी नॉर्थ जोन मनोज जिंदल ने दूध की पैकिंग को विधिवत लांच किया। एफएसएसआई के मानकों के अनुसार अमृतधारा दुग्ध उत्पादक समिति की संस्थापक शांता शर्मा व रेनू ठाकुर ने बताया कि अंबुजा कॉलोनी व दाड़लाघाट के आसपास इसकी बिक्री आज से ही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति ने दूध को 500 मिलीलीटर के पैकेट में उतारा है,इनकी कीमत बाजार में बिक रहे दूध के समान होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समिति 1000 लीटर दूध का एकत्रीकरण व वितरण कर रही है। मनोज जिंदल ने समिति की सदस्यों को पैकेट लांच करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंबुजा कंपनी दुग्ध सहकारी समिति को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। संजय शर्मा,डॉ देवराज शर्मा व भूपेंद्र गांधी ने महिलाओं द्वारा चलाई जा रही दुध डेयरी के कार्य की सराहना की। उन्होंने महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयास पर बल देते हुआ कहा कि दूध के अलावा अन्य प्रोडक्ट जैसे घी,पनीर,दही इत्यादि पैकिंग वस्तुओं में भी जल्द बनाई जाएगी जो की एक सार्थक कदम होगा। पर्ल तिवारी ने समिति की शुरुआत के लिए दाड़लाघाट में आमदनी को कैसे बढ़ाया जा सकता है,पर कहा कि पशुपालन का काम पर जलवायु को देखते विकास के मायने से इसे यहां पर स्थापित किया,जो वर्ष 2002 से शुरू होकर आज तक इतने वर्षों में आज दुग्ध उत्पादक समिति ने अपना अमृतधारा दूध का पैकेट लांच लिया, जिसके लिए सभी समिति सदस्य बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने सभी महिलाओं से आत्मविश्वास को बनाए रखने,आय के साधन को बढ़ाने के लिए दूध व्यवसाय से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मशरूम,अनारदाना को दूध के व्यवसाय के साथ जोड़ने पर उपस्थित महिलाओं को जोर दिया। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी नॉर्थ जोन मनोज जिंदल, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्षेत्र कार्यक्रम प्रबंधक संजय शर्मा, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र गांधी, पशु पालन से डॉ. देवराज शर्मा, वन अधिकारी सत्या देव शुक्ला, आईटीआई प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, प्रबंधक ग्रामीण बैंक विपिन, कृष्ण राजटा, समिति के संस्थापक एवं प्रधान शांता शर्मा, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रेनू ठाकुर,सदस्य सुलोचना, सुमन, कांता ठाकुर, कृष्णा, रूपा ठाकुर, सुनीता, ऊषा, निर्मला, अमरावती, शकुंतला, आरती सोनी, अजीत कुमार सिंह, मस्त राम, दलीप शर्मा, महेंद्र, मस्त राम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।