दाड़लाघाट : चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

रोड सेफ्टी क्लब व पुलिस थाना दाड़लाघाट की ओर से द फ्रेंड्स टैक्सी ऑपरेटर यूनियन व छोटे माल वाहक यूनियन दाड़लाघाट के चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर थाना प्रभारी दाड़लाघाट प्रेम लाल नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ट्रैफिक इंचार्ज मुकेश ने टैक्सी व छोटे मालवाहक सदस्यों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
थाना प्रभारी प्रेम लाल नेगी ने कहा कि सभी यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी ऑपरेटरों को जीपीएस सिस्टम भी लगवाना चाहिए।यूनियन का एक ग्रुप होना चाहिए जिसमें आने-जाने की सारी जानकारी चालकों द्वारा अपलोड की जानी चाहिए।इस मौके पर उन्होंने नशे से दूर रहने के लिए भी लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी नशे से दूर रखने के लिए अभिभावक खुद उन पर नजर रखें ताकि वह किसी गलत संगत में न फंसे। इसके अलावा उन्होंने सीट बेल्ट, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग सहित यातायात जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर समय मौजूद है। इसके अलावा दाड़लाघाट बाजार में बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से समस्या में सुधार करने के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसएचओ प्रेम लाल नेगी, एएसआई कुलदीप कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज मुकेश, राकेश कुमार, कावेरी, दिनेश, अनिल, अरुण गौतम, देवी चंद, हंसराज, राकेश, लाल चंद , बंटी, चुनी लाल, सोनू, हंसराज, वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।