दाड़लाघाट : प्राथमिक पाठशाला बरायली को उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान

प्रदेश शिक्षा विभाग के जिला सोलन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा सोलन में आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरायली (धमोग) को उत्कृष्ट एसएमसी के सम्मान से नवाजा गया है। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. जगदीश नेगी द्वारा यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान पाठशाला को शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों तथा अध्यापकों द्वारा प्रदान किए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। गत वर्षों में पाठशाला में शिक्षा शिक्षण के नए तथा आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ पाठशाला भवन को सुंदर व सुरक्षित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
पाठशाला में कार्यरत अध्यापक राधा शर्मा, बृज लाल शर्मा, कुंता देवी पूरी लगन व तन्मयता से शिक्षा शिक्षण के कार्य को कर रहे हैं। यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एसएमसी अध्यक्ष अनु, सचिव अध्यापक बृजलाल शर्मा शामिल थे। पाठशाला के समस्त स्टाफ, ग्राम पंचायत बरायली की प्रधान रीता शर्मा व उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी, एसएमसी सदस्यों ने पाठशाला को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।