दाड़लाघाट : अंबुजा सीमेंट उद्योग में छत से गिरने से प्रवासी कामगार की मौत
( words)

दाड़लाघाट के तहत अंबुजा सीमेंट उद्योग में एक प्रवासी कामगार की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र सुच्चा सिंह निवासी शौरय चौक साहू, पठानकोट के रूप में हुई है। दाड़लाघाट पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर रही है। जानकारी के मुताबिक कामगार भूपेंद्र कुमार अंबुजा सीमेंट के प्लांट में कार्य करता था। रविवार को सुल्ली प्लांट के कोल यार्ड में दोपहर एक बजे के करीब बेल्डिंग का कार्य कर रहा था। वह कार्य करके नीचे उतर रहा था कि अचानक पांव फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गया। उसे घायल अवस्था में अंबुजा अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे अर्की अस्तपाल रेफर कर दिया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल अर्की में रखा गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दूसरी ओर अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ सम्बंधित (भारतीय मज़दूर संघ) दाड़लाघाट के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर व महामंत्री नरेश कुमार ने बताया कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अंबुजा के मुख्य गेट पर इकट्ठा हो गए और कामगार भूपेंद्र कुमार के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंबुजा के दोनों प्लांटों व माइनिंग में काम को ठप कर दिया है व ट्रक को लोड करने की प्रक्रिया में भी रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि जब तक कोई हल निकल कर सामने नहीं आता तब तक काम को ठप ही रखा जाएगा। खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई भी निर्णय नहीं हो पाया है।