दाड़लाघाट : आईटीआई दाड़लाघाट में प्रशिक्षुओं की माताओं को किया सम्मानित

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में सोमवार को मातृ प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई दाड़लाघाट में सभी ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं की माताओं को ट्रेडवाइज संस्थान में आमंत्रित करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु व प्रशिक्षकों ने माताओं के सम्मान में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की, जिसमें म्यूजिकल चेयर, ऑब्जेक्ट पासिंग,सिंगिंग, डांस एक्टिंग इत्यादि गतिविधियां रही। इन गतिविधियों में प्रशिक्षुओं की माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने अपनी माताओं को टैग वेजेस और टाइटल देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ संस्थान ने प्रशिक्षुओं की माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बहुत ही भावुक क्षण आए जब प्रशिक्षुओं ने अपनी माताओं के बारे में अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। माताओं ने भी बच्चों के प्रति अपने स्नेह और अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने माताओं का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। उन्होंने मां के महत्व का हमारे जीवन में क्या स्थान है इस पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं की 157 माताओं ने भाग लिया।