दाड़लाघाट : प्राइड इंस्टिट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल ने मनाया वार्षिक समारोह

प्राइड इंस्टिट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल ने अपना 5वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में देव राइजिंग निधि के निदेशक रितेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके इलावा भारतीय मजदूर संघ दाड़लाघाट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा व प्रकाश चंद विशेष रूप से मौजूद रहे। कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र व छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्थान के डायरेक्टर जोगिंदर ठाकुर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य सुधारने एवं कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए नितेश शर्मा ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के खासकर लड़कियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में सुसज्जित इंस्टीट्यूट होने से गांव की लड़कियों में भी कंप्यूटर सीखने की जिज्ञासा बढ़ी है। यह इंस्टीट्यूट युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो रही है। समोराह में स्टूडेंट ऑफ ईयर पायल व बेस्ट परफॉर्मेंस हिमानी ठाकुर व भीमा देवी,यशवंती देवी,कुसम लता,नीलम व बबिता ठाकुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके इलावा कार्यक्रम में इपिंग, चेस, कैरमबोर्ड व प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनिल राजपूत, भूपेंद्र शर्मा, खेमराज, प्रकाश चंद, सुरेश कुमार, लवनेश शर्मा, यशपाल शर्मा, जोगिंदर ठाकुर, पूनम, पूर्णिमा गुप्ता, दीक्षा शर्मा, यशश्वी स्टूडियो के एमडी पंकज गुप्ता, निहारिका गुप्ता, पूजा ठाकुर, कपिल गुप्ता, लक्षित गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।