दाड़लाघाट : सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांगी महंगाई भत्ते की क़िस्त

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक नम्होल विश्राम गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुखराम नड्डा ने की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया गया कि 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। इसके अलावा महंगाई भत्ते की क़िस्त भी देय है। प्रेम केशव ने बताया कि विद्युत बोर्ड की ओर से 15 वर्ष पूरे होने के वावजूद राशि में कटौती की जा रही है, जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में नंद लाल शर्मा, परस राम, रोशन, मस्त राम, जगदीश, लेखराम, ध्यान सिंह, दिलाराम, सुखराम, सुंदर, नानक चंद, दिलाराम, किशोर चंद्र, धनीराम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।