दाड़लाघाट : ट्रक ऑपरेटरों ने पेनल्टी व ब्याज माफ करने पर सरकार का जताया आभार
( words)

अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट व अल्ट्राटेक सीमेंट बागा (मांगल) में कार्यरत ट्रक ऑपरेटरों ने मंत्रिमंडल में यात्री एवं माल कर यानी पैसेंजर एंड गुड्स टैक्स के बकायादारों को 30 जून 2023 तक एकमुश्त राहत देने के दृष्टिगत मंत्रिमंडल ने यात्री एवं माल कर (पीजीटी) पर जुर्माना और ब्याज माफ करने को स्वीकृति देने पर ऑपरेटरों को राहत देने का स्वगात किया है।
दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान व दी मांगल लैंड लूजर परिवहन सभा के नामित सदस्य बलदेव राज चौहान,बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा दाड़लाघाट के प्रधान जगदीश ठाकुर,जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर को-ऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल, अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट के प्रधान ऋषि देव शर्मा, मोहन सिंह ठाकुर, लाला शंकर, ऋषि राज गांधी, सुमन गुप्ता, दी मांगल लैंड लूजर परिवहन सभा नामित सदस्य नगीन चंद ठाकुर, अमर सिंह, अमरजीत ठाकुर, अमर सिंह चौहान, बागा ट्रक ऑपरेटर सदस्य हेमराज ठाकुर, महेंद्र, मनोहर लाल, देवी राम चौहान सहित दाड़लाघाट व बागा ट्रक ऑपरेटरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी का उक्त निर्णय के लिए आभार जताया है। इनका कहना है कि कोरोना काल के समय से ट्रक ऑपरेटरों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही थी। पेनल्टी और टैक्स लाखों में हो गया था। इसके अलावा जिन ट्रक व बस ऑपरेटरों ने टैक्स के चलते अपने वाहनों का पंजीकरण नहीं कराया था, वे एक महीने के टैक्स जमा कराकर वन टाइम सेटलमेंट करा सकेंगे, जिससे अब ट्रक ऑपरेटरों को राहत मिलेगी।