दाड़लाघाट : पंबड़ गांव में बस न पहुंचने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ग्राम पंचायत सरयांज के गांव पंबड़ कि लिए बाड़ीधार रूट पर वाया पंबड़ सरकारी बस चलाने के आदेश जारी किए गए। आदेश जारी होने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बाड़ीधार रूट बस को पंबड़ गांव को भेज दी। जैसे ही बस पंबड़ गांव के समीप पहुंचने वाली थी तो चालाक बस को गांव पंबड़ से पहले ही मोड़कर ले गया। इससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों में संतराम भारद्वाज, विजय शर्मा, सवानु राम, कृष्ण चंद, अनंत राम, हरि राम भारद्वाज, हेतराम भारद्वाज, गीत चंदेल का कहना है कि बस लगने के मौके पर स्थानीय लोगों ने स्वागत कार्यक्रम भी रखा था। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी आदेशों को निरस्त करना चिंता का विषय है। लोगों ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई की अचानक से क्षेत्रीय प्रबंधक बस को गांव पहुंचने से पहले ही रूकवा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस बस को चलाने में अर्की के विधायक का भी डीओ नोट लगा था उसके बाद भी अधिकारियों ने बस को अपने गंतव्य तक नही पहुंचने दिया। उन्होंने कहा की अगर कोई दिक्कत थी तो बस को नहीं भेजना चाहिए था। ग्रामीणों ने कहा अगर यह बस सेवा बहाल नहीं होती है तो वे आंदोलन करने से भी पहरेज नही करेंगे।