दाड़लाघाट: मातृ पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्र नवगांव में महिलाओं को किया गया जागरूक

मातृ पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्र नवगांव में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नीलम पत्नी अमित कुमार की गोद भराई की गई। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तारावती ने बताया कि गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। प्रतिदिन हरे साग-सब्जी,मूंग का दाल,सतरंगी फल,सूखे मेवे एवं दूध,सप्ताह में दो से तीन बार,अंडे,मांस महिला खाएं। इस दौरान अतिरिक्त वसा की जरूरत को पूरा करने के लिए चिकनाई पूर्ण खाद्य पदार्थों का सेवन करें। साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी हो,उन गर्भवती महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए। आंगनवाडी कार्यकर्ता उषा देवी ने नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्त्ता आशा,आशा कार्यकर्ता सुरजोमोनी,कमला देवी,जमनू राम,दीक्षा,दामोदरी,मीना,मंजू,शीला सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।