स्वच्छ सर्वेक्षण में हाटकोट पँचायत को डीसी सोलन ने किया पुरुस्कृत
( words)

स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2023 के अंतर्गत सोलन ज़िला की विकास खंड कुनिहार की हाटकोट पंचायत को डीसी सोलन द्वारा खण्ड स्तर पर पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार पंचायत प्रधान जगदीश अत्री , उपप्रधान रोहित जोशी ने सोलन में आयोजित कार्यक्रम में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा के हाथो प्राप्त किय। ग्राम पंचायत हाटकोट के प्रधान जगदीश अत्री ने बताया कि यह पुरकार हाटकोट की जनता की बदौलत मिला है, क्योंकि उनके सहयोग के बिना पंचायत कुछ भी नही कर सकती। उन्होंने बीडीओ कुनिहार,पंचायत पदाधिकारीयो , कर्मचारी वर्ग , सफाई व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों का भी इस पुरस्कार मिलने पर धन्यवाद किया।