खुंडिया: घरना में मिली अज्ञात बुजुर्ग की लाश
देहरा :उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस थाना खुण्डिया के तहत ग्राम पंचायत घरना में बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रधान घरना से थाना खुण्डिया को सूचना प्राप्त हुई कि लंघा में शराब की दुकान के नीचे (ग्राउंड) फ्लोर के कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर उक्त स्थान पर पहुंची ओर शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा-ज्वालामुखी अंकित शर्मा ने बताया कि एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 65-70 वर्ष के बीच लग रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर देहरा सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है वहीं जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई गई है ।
