देहरा:भटोली फकोरियाँ की 46 वर्षीय महिला की पेड़ से गिरकर हुई मौत
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ती पंचायत भटोली फकोरिया में एक महिला की मौत कि पेड़ से गिरकर मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार भटोली फकोरिया की उक्त महिला सोमवार को आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी, वहीं पेड़ की शाखा से उसका पाँव फिसल गया जिससे वह नीचे गिर गई। महिला को उपचार हेतु देहरा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकिस्तकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया जहां उक्त महिला की बिगड़ती तबियत को देखकर टांडा मेडिकल कॉलेज के चिकित्स्कों द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। पीजीआई में बुधवार को 46 वर्षीय महिला मौत हो गई । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पीजीआई अस्पताल में उपचाराधीन उक्त महिला की मौत हो गयी है, वहीं उसकी कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
