देहरा: हरिओम प्राइवेट आईटीआई इंद्रा कॉलोनी में सिटी हॉस्पिटल ने लगाया मेडिकल कैंप

समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सूबेदार अरविंद शर्मा नें बताया कि हरिओम प्राइवेट आईटीआई एवं बीबीएम पब्लिक स्कूल इंद्रा कॉलोनी में सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा के द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब 150-160 रोगियों को हॉस्पिटल द्वारा फ्री दवाइयां व मेडिकल कंसल्टेशन प्रदान की गई। मेडिकल कैंप का आयोजन दा डिस्ट्रेस रिलीफ, चेरिटेबल बेनोवोलेंट सोसाइटी के द्वारा सोसाइटी के चेयरमैन सेवानिवृत्त कर्नल ऐसी परमार तथा उनके अन्य सदस्यों के सहयोग से कराया गया।
चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा सिटी हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स और उनके स्टाफ के लिए चाय नाश्ता व दोपहर के भोजन का आयोजन भी किया गया। क्षेत्रवासियों नें कैंप का आयोजन करने के लिए सिटी हॉस्पिटल एवं डीआरसी सोसाइटी का आभार व्यक्त किया। सोसाइटी के सूरम चंद राणा एवं रंगील सिंह और हरिओम इस सारे कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।