देहरा: लिंक पर क्लिक किया, खाते से उड़े एक लाख

हरिपुर तहसील के गांव झकलेहड़ निवासी युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने उससे करीब एक लाख रुपये लूट लिए। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह रकम होल्ड करवा दी। जल्द ही यह रकम उसके खाते में वापस आ जाएगी। झकलेहड़ निवासी संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। उसने गलती से इस पर क्लिक कर दिया। कुछ ही देर में उसके बैंक खाते से 99,998 रुपये निकल गए। उसने इसकी शिकायत देहरा डीएसपी कार्यालय में स्थित साइबर सेल में दी। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसके खाते की उक्त रकम को होल्ड करवा दिया। डीएसपी अनिल कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह के लालच में न आएं। अनजान नंबर से आए लिंक और लाटरी के मैसेज पर क्लिक न करें।