देहरा : जंडोर के जंगल मे रात के अँधेरे मे खैर के पेड़ काट रहे बनकाटू चढ़े पुलिस व वन विभाग टीम के हत्थे

देहरा की पुलिस चौकी संसारपुर टैरस से चौकी प्रभारी संजीव कुमार व परिक्षेत्र अधिकारी डाडा सीबा नरेंद्र सिंह व वनखंड अधिकारी विनोद कुमार, संसारपुर टेरेस फॉरेस्ट गार्ड सुशील कुमार बीट जंडोर, फॉरेस्ट गार्ड राजेश कुमार बीट डाडा सीबा, फॉरेस्ट वर्कर जागीर सिंह बीट रैल, पुलिस टीम सहित गश्त व वन विभाग में अवैध कटान बारे रिडी़ कुठेरा जंडोर आदि के लिए रवाना थे। इस दौरान सुबह करीब 4:30 बजे जंडोर के साथ लगते जंगल से पेड़ काटने व लकड़ियां गिरने की आवाज आई, जिस पर रेंज ऑफिसर डाडा सीबा की टीम ने घेराबंदी करके जंगल की तलाशी लेना शुरू किया, तो पता चला कि चार व्यक्ति स्वारघाट पंजाब की तरफ भागे, जिसमें तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे और एक व्यक्ति को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन व्यक्तियों से खैर के 37 मोछें बरामद किए गए है।
चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सुबह अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें अमित कुमार सुपुत्र रमेश कुमार गाँव रियाली फतेहपुर, अमन कुमार सुपुत्र महेंद्र सिंह ग्राम दोसड़का पंजाब, अजमेर सिंह उर्फ भोला सुपुत्र कीकर सिंह गांव संसारपुर टेरेस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें कलक उर्फ लक्की गांव दोसड़का अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने धारा 379-34,32,33 आईएफ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। रेंजर ऑफिसर नरेंद्र सिंह डाडासीबा ने बताया कि पिछले दिनों संसारपुर टेरेस में चंदन की चोरी हुई थी, उसके बाद अफसरों के आदेश के बाद ही वन विभाग की टीम गशत पर थी और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उधर इस संबंध में डीएफओ सनी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है और इसी संबंध में डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया की मामले की छानबीन जारी है।