देहरा : 25 जून तक लंघा से नाहलियाँ मार्ग सड़क कार्य के चलते बंद
( words)

चंगर क्षेत्र का सड़क मार्ग लंघा से नाहलियाँ सड़क मार्ग 25 जून तक हर प्रकार की आवजाही के लिए पूर्णतया बन्द रहेगा। लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता हुकम चंद ने बताया कि सड़क पर कटिंग कार्य के चलते सीआरएफ रोड़ बडोह चौक, जंदराह तली टिक्का डोला खरियाना, खुंडिया से नाहलियाँ रोड़ का 49 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है, इसी के चलते लंघा से नाहलियाँ सड़क मार्ग 25 जून तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा, उन्होंने सभी वाहन चालकों व लोगो से सहयोग की अपील की है।