देहरा: रक्कड़ कॉलेज में केंद्रीय छात्र संघ की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में कॉलेज केंद्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी के शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नवनियुक्त केंद्रीय छात्र संघ के पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सूद द्वारा शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में कुमारी शीतल को अध्यक्ष कनिका धीमान को उपाध्यक्ष, सिंपल को सचिव व श्रेया पंडित को सहसचिव की शपथ दिलवाई गई। अन्य मनोनीत सदस्य में अंजना व अन्य गतिविधियों की श्रेणी में प्रीति देवी, नीतिका, अंजली, नेहा, खुशीराम, सोनाली ठाकुर, सुहानी ठाकुर व श्रेया गौतम को शपथ दिलवाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सूद जी ने नवनियुक्त कॉलेज केन्द्रीय छात्र संघ को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रो. विकास चंद्र डॉ. सुषमा कुमारी, डॉ. जसपाल सिंह राणा, प्रो मीना, प्रो. शैलजा व प्रो. रविंद्र भी उपस्थित थे।