देहरा कांग्रेस ने कोरोना किट बांटकर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के 51वें जन्म दिवस के अवसर पर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी देहरा ने सादगी के साथ उनका जन्मदिन, कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों के घरों में जाकर उन्हें फल-फरूट, दवाई, मास्क, सैनेटीज़र और राशन कीटस बांटकर मनाया। जन्मदिन के मौके पर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी देहरा के अध्यक्ष हरिओम शर्मा तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर अपने साथियों के साथ कोरोना बिमारी से ग्रसित परिवारों के घर में गए, उन्हें जरुरी सामग्री आवंटित की, उनका कुशलक्षेम जाना। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं मनरेगा में लगे साथियों से मिले उन्हें मास्क व सेनेटाईजर बांटे। इस मौके पर ब्लॉक कॉंग्रेस देहरा अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने मनरेगा के कार्य के बारे में बताया और मनरेगा में काम करने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं उनपर राेशनी डाली। वहीं अमित ठाकुर ने बताया कि मनरेगा कांग्रेस सरकार के समय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का दिया हुआ भारतवासियों के लिए तोहफा है। जिससे आज पुरुष हो या महिला, हर कोई आत्मनिर्भर है। इस मनरेगा ने कोरोना महामारी में भुखमरी से लोगों बचाया है।