देहरा : राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल प्रागपुर में विज्ञान संगोष्ठी का हुआ आयोजन
( words)

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल प्रागपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरीश गुलेरी सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा एवं भूतपूर्व केमिस्ट्री लेक्चरर ने की। इस कार्यक्रम में 30 बच्चों ने अपने विज्ञान के मॉडल को दर्शाया। मुख्यातिथि ने हर एक मॉडल को जांचा परखा और बच्चों के साथ महत्वपूर्ण वैज्ञानिक बातें शेयर की। इसके बाद वैज्ञानिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 7 टीमों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर ने की एवं इस उपलक्ष पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।