देहरा: 28 मार्च को कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल में आयोजित होगी पेंशन अदालत
( words)

अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल द्वारा सूचित किया जाता है कि कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल में पेंशन अदालत दिनांक 28-03-2025 को सुबह 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। इस दिन अदालत डाक पेंशन भोगियों और फैमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधित शिकायतों को सुनेगी। यदि किसी पेंशन भोगी या फैमिली पेंशन भोगी को पेंशन से संबंधित कोई शिकायत हो, तो कृपया उसे कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल, देहरा को 27-03-2025 तक अवश्य भेजें।