देहरा : तुषार हत्याकांड में देहरा पुलिस ने पकड़ा 9वां आरोपी

विनायक ठाकुर । देहरा
देहरा पुलिस द्वारा हथियारबंद नकाबपोश ने दिन-दहाड़े लूट के इरादे से चिंतपूर्णी के एक व्यापारी के बेटे तुषार घर को गोली मारकर हत्या के मामले में 9वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बताते चलें इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से घटना वाले दिन ही 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ने पर इस मामले में खुलासे होते गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि इस मामले में कुल 9 लोग शामिल थे, जिसके बाद देहरा पुलिस द्वारा पंजाब और अन्य राज्यों में छापेमारी कर पांच अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया और हमला करने के लिए इस्तेमाल वरना गाड़ी को भी पकड़ लिया गया, परंतु पिछले 2 महीनों से इस घटना में शामिल आरोपी तूफान सिंह पुलिस को चकमा देता रहा, परंतु पुलिस लगातार पकड़ने का प्रयास करती रही, जिसके बाद पुलिस को अब सफलता मिली है और इसे जीरकपुर से पकड़ कर देहरा लाया गया है और अब मामले में शामिल सभी आरोपी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस ने उक्त आरोपित को हिरासत में ले लिया है।