देहरा : नलेटी पँचायत में टास्कफोर्स का गठन,कोरोना के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ती पंचायत नलेटी में नवनिर्वाचित पँचायत सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया । जिसमें कोविड-19,की मौजूदा परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई और भविष्य में इस महामारी से निपटने हेतु एक पँचायत द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है ओर गांववासीयों से इस गम्भीर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरतने का आह्वान भी किया गया है। लोगों को कोविड-19 सम्बंधित जानकारी पंचायत तक पहुंचने का निवेदन किया गया ताकि समय रहते इलाज न अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिल सके। पंचायत ने सामुदायिक तौर पर कहा है कि वे अपने लोगों को हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं । इसलिए पंचायत का सहयोग करें ताकि इस महामारी से निपटने में मदद मिल सके। इस मौके पर प्रधान अंकुश शर्मा,उपप्रधान संदीप,वरूण , मुकेश ,समाजसेवी पवन बजंरगी ,आशा वर्कर , आंगनबाड़ी,सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के सहित महिला मंडल पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।