देहरा: प्रदेश परिवाहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मिलने पंहुचा टैक्सी यूनियन संघ

हिमाचल भर से टैक्सी अपरेटरो का एक बडा दल शनिवार को आज़ाद टेक्सी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह भाटिया की अध्यक्षता मे परागपुर दौरे पर आए प्रदेश उद्योग एवम परिवाहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मिला वही इस दौरान विगत करीब डेढ़ बर्ष से लगातार मन्दी की मार झेल रहे उक्त टैक्सी अपरेटरो ने मन्त्री महोदय को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान मांगा है। वहीं प्रदेश उद्योग एवम परिवाहन मन्त्री बिक्रम सिंह ठाकुर को सौपें गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोविड-19 की लगभग 2 साल से पूरे विश्व पर चल रहा है उससे टेक्सीऑपरेटर भी अछूते नहीं हैं इन्होने कहा कि केंद्र सरकार की नोटिफिकेशन संख्या के अनुसार जो मोटर वाहन अधिनियम के कार्यों पर छूट दे रहे हैं वह सभी को प्राप्त हो । हर पासिंग विभिन्न स्थानों पर ग्रीन टैक्स हमारी गाड़ियों से ना लिया जाए टोकन पैसेंजर टैक्स आगामी 2 वर्ष के लिए माफ किया जाए गाड़ियों की इंश्योरस करोना काल अवधि तक बढ़ाई जाए गाड़ी की किस्त बिना व्याज कम से कम 2 वर्ष तक बढ़ाई जाए कागजों के नवीनीकरण पर लगने वाली पेनल्टी माफ की जाए ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के समय वर्तमान में लिखा जाता है इसके स्थान पर ट्रांसपोर्ट लिखा जाए गाड़ी की आरसी में बैंक का नाम कटवाने या जोड़ने वाली फीस माफ हो जो टैक्सी गाड़ियां स्टैंड कैरियर का काम करती हैं उन पर अंकुश लगाया जाए आरटीओ उड़नदस्ता कुल्लू से मंडी स्थानांतरित किया जाए जो किसी बहन सवारियां ढोने का काम करते हैं उनके विरूद्ध सख्त कानून लाया जाए कोविड-19 के दौरान जो टैक्सी गाड़ियों का परमिट समाप्त हुआ है वह 2 साल आगे बढ़ाया जाए इंश्योरेंस थर्ड पार्टी एक बार इंजॉय बाद में केवल एक रिन्यू लिया जाए टैक्सी गाड़ी की आरसी पर कैरियर लिखा जाए।वहीं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने समस्त टेक्सी ऑपरेटर को आशवासन देते हुए कहा कि अगली केबिनेट बेठक में उनकी इन मांगो पर जरूर विचार विमर्श किया जाएगा ।