देहरा: बढल ठोर सड़क किनारे दिन भर खड़ी गाड़ियों से लग रहा जाम, लोग परेशान

बढल ठोर बस स्टैंड सड़क किनारे बिना वजह दिन भर खड़ी गाड़ियों के कारण यहां जाम लगना आम बात हो गई है। इस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही किसी बड़े हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है। हालांकि समय-समय पर पुलिस भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसती आ रही है, बावजूद इसके न मानू की तर्ज पर कई बिगड़ैल चालक अपनी गाड़ियों को वहीं सड़क किनारे पार्क करके चले जाते हंै। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से बढल ठोर से डाडा सीबा व तलवाड़ा के लिए बसें जाती हैं मसलन बस स्टैंड में बस के इंतजार में पहले ही सवारियां खड़ी रहती हैं और ऊपर से इसी सड़क पर उक्त गाड़ियां पार्क होने से बसें सवारियों को बिठाने के लिए खड़ी हो जाती हैं, जिससे वहां हमेशा हादसे का डर बना रहता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का हल किया।
क्या कहते हैं एसएचओ
इस संदर्भ मे देहरा थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि बढल ठोर सड़क किनारे बेवजह गाड़ियां खड़ी करना ठीक नहीं है। पुलिस गश्त के दौरान अगर यहां कोई भी गलत ढंग से गाड़ी पार्क की मिलती है तो ऐसे चालकों के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी।