देहरा ट्रैफिक पुलिस ने परागपुर के पुली में बाइक चालक को टक्कर मारने वाली कार को किया जब्त

-वाहन तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की ली मदद
परागपुर के साथ लगते पुली इलाके में शुक्रवार देर शाम बाइक को टक्कर मारकर भागे वाहन की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस इसे जब्त कर देहरा थाने ला रही है। पुलिस परागपुर से लेकर रानीताल तक कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से वाहन तक पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह वाहन कांगड़ा की किसी फर्म के नाम पर पंजीकृत है।
बता देें कि हादसे के बाद से ही देहरा थाने के यातायात प्रभारी एएसआई रवि कुमार टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटे थे। गौरतलब है कि इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथ ही सड़क किनारे चल रही एक महिला भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गई थी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था।