सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, सिरमौर में हुए नुकसान के लिए मांगी आर्थिक राहत
( words)
सिरमौर जिला के श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजराज ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही के दौरान उठाए गए कदम की प्रशंसा की। साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की कि जिला सिरमौर में बारिश से जो तबाही हुई है, उसको लेकर उचित बजट जारी किया जाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजराज ठाकुर ने कहा नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांग मंगवाई गई है। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर बारिश के दौरान जो नुकसान हुआ लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इसका उचित मुआवजा दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजराज ठाकुर के अलावा बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष विद्या दत्त, पूर्व प्रधान राजेश ठाकुर, लव राज, रमेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रणदीप, जयपाल ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, मनोज ठाकुर, विजय ठाकुर, विनीत संजय कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
