देहरा : सीए सुखविंदर सिंह सुक्खू से पीटरहॉफ में मिला पैरा पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर का प्रतिनिधिमंडल

विनायक ठाकुर । देहरा
जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश में पैरा नीति के तहत रखे गए पैरा पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पीटरहॉफ शिमला में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। पैरा पंप ऑपरेटर व पैरा फिटर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अपनी 2 वर्ष की आईटीआई प्रशिक्षण व टेक्निकल एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए अपने नियमित कार्यकाल को 8 वर्ष से घटाकर 5 बर्ष करने की मांग की। इसी के साथ जल शक्ति विभाग के यह कर्मचारी 6 से 8 घंटे विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा इन्हें जो वेतनमान दिया जा रहा है, वो इनकी मेहनत और कार्य के अनुसार बहुत कम है।
इसके लिए इन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिनिमम 9000 रुपए वेतनमान देने की भी मांग की। अध्यक्ष कुलवंत का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमारी मांगों को पूरा करने के लिए थोड़ा समय मांगा तथा बजट सत्र में वेतनमान को बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष कुलवंत, उपाध्यक्ष बेलीराम बिटटु, सचिव राजेश दुली, सलाहकार सुनील, कोषाध्यक्ष मनोज, मनीष, भुमिलाल, बंटी व अजीत मौजूद रहे। उक्त जानकारी उपाध्यक्ष बेलीराम बिट्टू ने दी।