रिक्त पदों को भरने की मांग और तबादले के बाद भी पढ़ा रहे अध्यापकों का जताया आभार

जिला सोलन की उपतहसील कृष्णगढ़ के अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में एसएमसी अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस स्कूल में दो विषयों केमिस्ट्री और इकोनोमिक्स के अध्यापको के तबादले के कारण बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा बाधित हो जाने के कारण हो रही परेशानी पर समीक्षा की गई। हालांकि उपरोक्त विषयों के अध्यापकों ने इस स्कूल से स्थानांतरण के बाद भी कोरोना संकट में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है जिसके लिए समस्त अभिभावकों ने निर्मल राज गौड़ ( प्रवक्ता केमिस्ट्री ) और नीलम (प्रवक्ता इकोनोमिक्स) की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव परिहार ने बताया कि आज की बैठक में विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही केमिस्ट्री और इकोनोमिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के इन रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए सरकार और सम्बन्धित विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए ताकि बच्चों की अचानक बंद हुई ऑनलाइन शिक्षा को नियमित रूप से चलाया जा सके और बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान न हो। सभी अभिभावकों ने संयुक्त रूप से केमिस्ट्री और इकोनोमिक्स के अध्यापक जिनका तबादला हो चुका है उनसे आग्रह भी किया कि जब तक इस स्कूल में इन विषयों के रिक्त पदों को भरा नहीं जाता वे ही बच्चों पढ़ाई को जारी रखें ताकि बच्चों की नियमित पढ़ाई चलती रहे।
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि संभव हो सके तो बच्चों की ऑनलाइन क्लास गूगल मीट के माध्यम से भी ली जाए ताकि बच्चों को भी ऐसा प्रतीत हो कि वे कक्षा में ही बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव परिहार, शिक्षक सोहन लाल, बाबू राम सहित अभिभावक रविन्द्र शर्मा, दीपक, कुलवंत, बबीता, गंभरी, जमुना, अनु, लता आदि मौजूद रहे।