अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने की मांग

हिमाचल प्रदेश अनुबंध कर्मचारी संघ ने सरकार से चुनावी घोषणापत्र के वादे को पूरा करते हुए अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने की मांग की है। अनुबंध कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार को बने हुए 3 वर्ष होने को आए हैं, किंतु अभी तक अनुबंध को घटाने के वादे को लेकर सरकार ने कोई घोषणा नहीं कि प्रदेश में हजारों अनुबंध कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसमें सभी अनुबंध कर्मचारियों ने सरकार के घोषणापत्र में अनुबंध अवधि को कम करने वाले वादे को देखते हुए चुनाव समय में परिवार सहित सरकार का साथ दिया था, किंतु सरकार बनने के बाद अब सरकार को अनुबंध कर्मचारियों का सहयोग याद नहीं आ रहा है। अनुबंध संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण भारद्वाज, मीडिया प्रभारी अजय पटियाल, कानूनी सलाहकार सुमित मन्हास, सदस्य कपिल भारद्वाज, गीतांजलि, कमल गौतम, हितेश, कमल शर्मा, कंचन शर्मा, अग्निवेश, हरीश शर्मा, प्रकाश चंद, मुकेश गौतम, अजय पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द अनुबंध कार्यकाल 2 वर्ष का किया जाए, ताकि अनुबंध कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिले और सरकार का भी वादा पूरा हो जाए। संघ ने आग्रह किया है कि मानसून सत्र में सरकार अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष का करें ताकि किसी को सरकार की तरफ से निराशा न होना पड़े।