कुनिहार : शिक्षा उप निदेशक ने पुरस्कृत किए अंडर-19 खेल प्रतियोगिता के विजेता-उप विजेता

-छात्र स्कूल कुनिहार में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
-समापन अवसर पर डॉ. जगदीश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में जिला क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय छात्र अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर शिक्षा उप निदेशक सोलन डॉ. जगदीश नेगी ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचकर विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय पहुंचने पर मुख्यातिथि का विद्यालय परिवार व जिला क्रीड़ा संघ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य व आयोजन समिति सचिव बीएस ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया। वहीं, मुख्यातिथि ने आयोजन समिति को खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में पढ़ाई, खेलकूद व अन्य किसी भी प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत से प्रयास करें तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, विद्यालय सलाहकार अक्षरेश शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश अत्री, सदस्य प्रदीप पूरी, रक्षा, एडीपीओ सोलन अशोक चौहान, डीपीई महेंद्र राठौर, पीटीआई सुरेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।
विभिन्न स्पर्धाओं में ये रहे विजेता और उप विजेता
फुटबॉल में सोलन विजेता व कुनिहार उप विजेता रहा, हॉकी में जगातखाना विजेता व सोलन उप विजेता, बास्केटबाल में डीएवी सोलन विजेता व सुबाथू उप विजेता रहा, हैंडबॉल में सुबाथू विजेता व सौर उप विजेता रहा, टेबल टेनिस में डीपीएस सोलन विजेता व बीएल स्कूल कुनिहार उप विजेता रहा, ताइक्वांडो में बद्दी विजेता व धर्मपुर उप विजेता रहा, जुडो में ब्रूना विजेता व कोठी देवरा उप विजेता, बॉक्सिंग में अर्की पहले व एलपीएस अर्की दूसरे स्थान पर रहे, वेट लिफ्टिंग में भाटियान पहले व पंजेहरा दूसरे स्थान पर रहा।