डाडासीबा : वर्षाशालिका में जीवन जी रहे बुजूर्ग की सेवा करेगी डेरा सच्चा सौदा की संस्था

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
गत करीब 12 वर्षों से लगातार डाडासीबा बाजार में बनी वर्षा शालिका के नीचे जीवन यापन कर रहे मानसिक तौर से अज्ञात बुजूर्ग व्यक्ति अब आगे की जिंदगी बेहतर ढंग से जी पाएगा, जिसके लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही समाजिक कल्याण संस्था के अनुयाइयों ने इसे अपनी गोद लेकर रहन सहन भोजन उपचार आदि की तमाम जिम्मेदारी ली है। लिहाजा समाजिक कल्याण सस्था अब पीड़ित बुजूर्ग को जिला कांगड़ा के गांव नगरी में बने डेरा सच्चा सौदा परिसर मे रखेंगे। रविवार सुबह पंचायत प्रधान पंडित परमेश्वरी दास व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मानसिक तौर से परेशान जीवन यापन कर रहे उक्त बुजुर्ग को यहां लेने पहुंचे सामाजिक कल्याण संस्था के हवाले किया गया।
गौरतलब रहे यह मानसिक तौर से पीड़ित बुजूर्ग करीब 12 वर्षों से लगातार डाडासीबा बाजार में बनी वर्षा शालिका में लावारिसों की तरह रह रहा है, जिससे डाडासीबा के स्थानीय लोगों द्वारा काफी पूछताछ की गई थी, लेकिन इसका कोई भी पता व नाम मालूम न हुआ लिहाजा उक्त व्यक्ति के नाम का पता न होने के कारण स्थानीय व बाहरी लोगों द्वारा इस व्यक्ति को पीनी नाम से पुकारा जाता था, जो कि उपरोक्त ना मालूम व्यक्ति चाय पीनी नाम से पुकारने पर जिस व्यक्ति द्वारा आवाज दी जाती है। यह व्यक्ति उसी के पास कुछ ना कुछ लेने पहुंच जाता है। यह नाम किसी व्यक्ति द्वारा बोले जाने वाले चाय पीनी शब्दों से ही रखा गया है। क्योंकि यह व्यक्ति डाडासीबा बाजार में आने वाले स्थानीय लोगों वह राहगीरों से सिर्फ चाय पीने की इच्छा रखता है।
यह डाडासीबा क्षेत्र के दो-तीन किलोमीटर के एरिया में ही दिन भर घूमता रहता था और शाम को वर्षा शालिका डाडासीबा में ही रहता था। पिछले दिनों यह काफी बीमार हो गया था और कुछ समाजसेवियों द्वारा बस स्टैंड पर ही इसका इलाज करवाया था और बड़ी मुश्किल से इसकी जान बच पाई थी। डाडासीबा पंचायत के प्रधान पंडित परमेश्वरी दास ने बताया इस व्यक्ति की देखरेख के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही सामाजिक कल्याण संस्था के अनुयायियों के हवाले आज रविवार को किया गया, जिससे इसकी देखरेख व इसका इलाज करवाया जा सके, ताकि इसकी मानसिक हालत ठीक हो सके।