दो साल में मात्र एक किलोमीटर बनी सड़क, लाखों का बजट हुआ लैप्स, लोग नाराज़

लोक निर्माण विभाग के अधीन नेशनल हाईवे 205 वेटरनरी से जाने वाली सड़क कोटला पुजारियां, कोटला नुमाला, डवारु, ककेड़, शिवनगर का कार्य धीमी गति से होने के चलते स्थानीय लोगों में रोष पनप रहा है। स्थानीय लोगों में ग्राम सुधार सभा कोटला के अध्यक्ष राम दत्त शर्मा, चेतराम शर्मा, हेतराम शर्मा, सतीश चंद शास्त्री, नीम चंद, लाला शंकर, वीरेन्द्र शर्मा, बालक राम, मदन, नीम चंद, कामेश्वर का कहना है कि 2018-2019 में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इस सड़क का निर्माण सिर्फ 1 किलोमीटर तक ही हुआ, उसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य रुका पड़ा है।
लोगों का कहना है कि इस सड़क का कुल बजट 66 लाख 86 हजार रुपए के लगभग है और सड़क निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 20 हजार रुपये सेंक्शन हुआ, जिस में से इस सड़क निर्माण में ढाई लाख रुपए खर्च भी किए जा चुके है लेकिन लोगों का कहना है कि पिछले साल से हो रहे इस सड़क निर्माण कार्य को किस कारण से रोका गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब विभाग के अधिकारियों से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले इस बजट को खर्च करना था, लेकिन 31 मार्च का समय पूरा होने के बाद यह बजट लेप्स हो गया। लोगों ने कहा कि अगर यह पैसा 31 मार्च से पहले खर्च होना था तो यह कार्य किस वजह से आगे नही बढ़ा। लोगों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पास अभी हाल में ही 10 लाख रुपये का बजट आ गया है, लेकिन न जाने किन कारणों से सड़क का कार्य निर्माण कार्य रुका पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी समय कोई गांव का व्यक्ति, बजुर्ग, महिला या बच्चे बीमार हो जाये तो गांव के रास्ते से सड़क तक पैदल ही आना जाना पड़ता है। लोगों को इस वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो जाए तो स्थानीय लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द रुके पड़े सड़क निर्माण कार्य को शुरू किया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
जब इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दाड़लाघाट बीआर कश्यप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राशि स्वीकृत है, जल्द ही टेंडर लगाकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।