ज्वालामुखी : दिल्ली के श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दरबार में चढ़ाया 1,11000 का नकद चढ़वा
( words)

विनायक ठाकुर। ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज मां के एक भक्त संतोष शर्मा निवासी दिल्ली ने परिवार सहित मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और अपनी नेक कमाई से 1,11000 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के दरबार में भेंट किया। इस मौके पर मंदिर प्रशासन की तरफ से राजेंद्र कुमार ने उन्हें मां ज्वालामुखी की तस्वीर और चुनरी भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दानी सज्जन अपनी नेक कमाई से यहां मां के दरबार की सेवा के लिए भक्तों की सुविधाओं के लिए दिल खोलकर दान देते हैं। ऐसे दानी सज्जनों का मां ज्वालामुखी के दरबार में स्वागत है।