धनीराम तंनवर एक बार फिर बने विकास सभा कुनिहार के प्रधान

गोपाल पंवर को वरिष्ठ उपप्रधान, बलबीर और दीप राम को चुना उपप्रधान
कुनिहार के तालाब पेंशन हाउस में कुनिहार विकास सभा की चुनावी बैठक की गई और प्रधान पद के लिए सभी ने आपसी विचार-विमर्श करके अपनी एक राए में कहा कि धनीराम तंनवर को ही प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। किसी भी सदस्य ने प्रधान पद की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। कार्यकारिणी में कुछ बदलाव करके धनीराम तंनवर को ही एक बार फिर सर्वसम्मति से सभा का प्रधान बनाया गया।
प्रस्ताव के मुताबिक धनीराम तंनवर को प्रधान के अलावा गोपाल पंवर को वरिष्ठ उपप्रधान, बलबीर चौधरी, दीप राम ठाकुर को उप प्रधान, भागमल तंनवर मुख्य सलाहकार, ओमप्रकाश कोषाध्यक्ष, विनोद जोशी मुख्य सलाहकार, संजय राघव महासचिव, नागेंद्र ठाकुर प्रेस सचिव, कली राम चौधरी व ज्ञान ठाकुर सलाहकार, ओम ठाकुर सहसचिव व हेम सिंह पंवर, संतराम, बाबूराम तनवर, रामस्वरूप,बलबीर कंवर, प्रेम राज चौधरी को सभा का सदस्य बनाया गया। प्रधान धनिराम तनवर ने बताया कि प्रस्ताव में यह भी पारित किया गया कि भविष्य में विकास सभा की त्रैमासिक मीटिंग की जाएगी, जिसमें प्रति सदस्य 200 रुपये फंड में दिए जाएंगे। सभी से आग्रह किया गया कि और ज्यादा सदस्यों को इस सभा में जोड़ा जाए।