धर्मशाला : विज्ञान एक क्रिया आधारित विषय : डॉ. वाईके विजय

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आज अखिल भारतीय भौतिक अध्यापक संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. वाईके विजय, निदेशक विज्ञान अध्यापन अविष्कार केंद्र, आईआई विश्वविद्यालय जयपुर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे।
डॉ. वाईके विजय ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान पढ़ने का विषय नहीं है, बल्कि क्रिया आधारित विषय है। विज्ञान को जितना क्रिया आधारित करके सीखा जायेगा, उतना ही विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कार्यशाला में विभिन्न प्रयोगों को करके दिखाया और अध्यापकों को सरल विधि से विज्ञान की अवधारणाओं को विद्यार्थियों को समझाने का आह्वान किया।
वहीं, प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने बताया कि धर्मशाला कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में अनुमोदित अढ़ाई लाख की लागत से भौतिक विज्ञान विभाग के आविष्कार केंद्र की भी स्थापना की गई है। इससे विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि भी बढ़ेगी और उन्हें विज्ञान विषय से संबंधित प्रयोग करने में भी सहायता मिलेगी। भौतिक विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विक्रम श्रीवत्स ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए बताया कि डॉ. वाई के विजय भौतिक विज्ञान विषय के प्राध्यापक के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय में 37 वर्षों तक अध्यापन कार्य किया। वह विवेकानंद ग्लोबल विश्विद्यालय जयपुर के कुलपति भी रहे हैं। भौतिकी में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने उपसाला यूनिवर्सिटी स्वीडन में भी कार्य किया है। अपने लंबे अध्यापन और प्रायोगिक कार्य के दौरान उन्होंने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थी तैयार किए, जिन्होंने विज्ञान विषय में आविष्कार करके देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के भौतिक विभाग से डॉ. ओएस के एस शास्त्री, भौतिक विज्ञान विभाग राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से डॉ. भरत भूषण, डॉ. गोविंद, डॉ. सरिता भी उपस्थित रहे।