राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, डाइट शिमला द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

डाइट शिमला कोरोना काल में अध्यापकों के लिए समय समय पर क्षमताओं को निखारने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैI इसी कड़ी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान डाइट शिमला की तरफ से हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ क्लब के साथ मिलकर 'विज्ञान को सरलता से जानिए' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबनार का आयोजन किया जा रहा हैI इस वेबनार में देश के जाने-माने शिक्षाविद तथा वैज्ञानिक विभिन्न विषयों पर अपना व्यक्तव्य पेश करेंगेI कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ यशवंत सिंह परमार नौनी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर के आर धीमान करेंगेI अन्य स्त्रोत व्यक्तियों में विज्ञान प्रसार, भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक कपिल त्रिपाठी, इसरो के पूर्व वैज्ञानिक भरत चनियारा, ए पी जे के वाय एस हरियाणा के डायरेक्टर दर्शन लाल, एनसीटीएस के डायरेक्टर एस वी बुरली तथा ऑल इंडिया रामानुजन मैथ क्लब के डायरेक्टर चंद्रमौली जोशी होंगेI
डाइट के प्रधानाचार्य जयदेव नेगी ने बताया कि यह कार्यशाला सभी अध्यापकों के लिए, खासकर विज्ञान अध्यापकों के लिए अत्यंत रुचिकर होने वाली हैI इस वेबिनार के संयोजक डाइट शिमला के प्रवक्ता डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि यह वेबिनार यूट्यूब चैनल-'हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब' पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। हमारे अध्यापक साथी इस चैनल पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। राष्ट्रीय वेबिनार का समापन 15 सितंबर को समग्र शिक्षा, हिमाचल प्रदेश के निदेशक आशीष कोहली द्वारा किया जाएगाI इस वेबिनार में देश भर के शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान शिक्षण को प्रोत्साहित करने वाला यह पहला आयोजन है।