गरली के एनसीसी कैडेट्स को बांटे ए सर्टिफिकेट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली के एनसीसी कैडेट्स को दो साल के प्रशिक्षण और परीक्षा उत्तीर्ण करने के अपरांत ए सर्टिफिकेट दिए गए। इस परीक्षा में स्कूल के 30 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इनमें से 26 कैरेट्स ने परीक्षा ए ग्रेड में और चार कैडेट्स ने परीक्षा बी ग्रेड में पास की। बता दें कि स्कूल में एनसीसी के 2 साल के प्रशिक्षण के दौरान कई गतिविधियां कराई जाती हैं। इसमें सेना संबंधी विषय और जनरल विषय की पढ़ाई के साथ-साथ वेपन ट्रेनिंग, एब्स्ट्रैक्टिकल कोर्स, मैप रीडिंग, फायरिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है। कैडेट्स को 2 साल के प्रशिक्षण के दौरान 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लेना अनिवार्य होता है तभी एक कैडेट ए सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए पत्र होता है । स्कूल प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने कैडेट्स को सर्टिफिकेट दिए और साथ में एनसीसी सेकंड ईयर सेशन 2022-23 के चार कैडेट्स को कंपनी सार्जेंट मेजर, सार्जेंट, कॉरपोरल, लेंस कॉरपोरल रैंक्स आवंटित किए।