दिव्य ज्योति ने दसवीं में 96% अंक लेकर संगड़ाह परीक्षा केंद्र का तोड़ा रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने "बेटी है अनमोल" वाक्य को सार्थक सिद्ध कर दिखाया है। इन परिणामों में बेटियों का खूब दबदबा रहा है। बाल विद्या निकेतन संगड़ाह की छात्रा दिव्य ज्योति ने दसवीं में 96% अंक लेकर संगड़ाह परीक्षा केंद्र के आज तक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जिसके लिए उसे स्थानीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिठाई बांटकर कर समानित किया गया।
दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला और अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के तत्वाधान में आयोजित करवाई गई प्रतियोगिता "भविष्य के सिरमौर" के तहत दसवीं की बोर्ड परिक्षा में 95% से ज्यादा अंक लाने के लिए दिव्य ज्योति को 15000 और 25000 रूपये की दो वार्षिक छात्रवृत्तियों से नवाजा गया है। बाल विद्या निकेतन संगड़ाह के प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा कि दिव्य ज्योति पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अवल रहती है। गत वर्ष चिल्ड्रन साइंस क्विज में राज्य स्तर पर और अन्य कई संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं में ज़िला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन और से.नि.प्रवक्ता हीरापाल शर्मा, रामकृष्ण शास्त्री और विभिन्न शिक्षाविदो ने दिव्य ज्योति और उसके अभिभावकों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।