देहरा : डांगड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए 10 मरले भूमि दान कर पेश की मिसाल

विनायक ठाकुर । देहरा
ग्राम पंचायत बणी के अंतर्गत गांव डांगड़ा में चल रहे स्वास्थय उपकेंद्र को अब जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा, जिसके लिये गांव डांगड़ा के वलवन्त सिहं पुत्र पैनु ने अपनी 10 मरले मलकीयती भूमि स्वास्थ्य विभाग व 3 मरले भूमि महिला मंडल के नाम रजिस्ट्री करके दान के रुप में अर्पित की है। जानकारी देते हुए बणी पंचायत उप-प्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि अप्रैल 1992 यानि करीब 30 वर्ष पहले डांगड़ा में खुले उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र को अभी तक अपना भवन न मिल सका था, जिसका मुख्या कारण विभाग को जमीन न मिलना था, जिसके लिए अब डांगड़ा निवासी दानी सज्जन ठाकुर वलवंत सिंह पुत्र पैनु ने अपनी कीमती 10 मरले भूमि दान की है और प्रागपुर उप-तहसील मेंनायब-तहसीलदार अश्वनी कुमार धीमान के माध्यम से स्वास्थय विभाग के नाम रजिस्ट्री करवाई है। वहीं, ठाकुर वलवंत सिंह ने यही नहीं साथ में 3 मरले भूमि महिला मंडल के नाम भी दान करते हुए रजिस्ट्री करवाई है। इस अवसर पर पूर्व वीडीसी वाईस चेयरमैन एंव डाक्यूमेंट राईटर कमलेश शर्मा, उप-प्रधान शमशेर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से एमपी डब्लयू राजेश्वरी देवी व महिला मंडल प्रधान माया देवी आदि उपस्थित रहे।