डॉ. शांडिल 2 अक्तूबर को सोलन जिले के दौरे पर
( words)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 2 अक्तूबर को सोलन जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। वे दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत मशीवर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला के अतिरिक्त आवास भवन का लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत कोटला में मेला मैदान एवं खेल मैदान की आधारशिला रखेंगे। डॉ. शांडिल तत्पश्चात कोटला में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित मेले में मुख्यातिथि होंगे।