ज्वालामुखी : मंत्री और सीपीएस बनने की महत्वाकांक्षा के चलते लोगों से किए वायदे भूले कांग्रेसी-धवाला

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धबाला ने आज ज्वालामुखी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता मंत्री और सीपीएस बनने की महत्वाकांक्षा के चलते लोगों से किए चुनावी वायदे भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोक लुभावने वायदे करके आप सत्ता में आए हैं। उन वायदों को तुरंत पूरा किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का एक महीने के बाद गठन तो हो गया, परंतु इसमें शिमला को ही तवज्जों मिली है, जबकि सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को देने वाले जिला कांगड़ा से घोर अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, जिला कांगड़ा से अनदेखी होती चली आई है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे महंगाई और बढ़ेगी और गरीब लोगों पर मार पड़ेगी। रमेश धवाला ने कहा की जो सीपीएस बनाए गए हैं, उससे जनता पर बोझ पड़ेगा, सरकार एक तरफ कह रही है कि हम व्यवस्था बदलने के लिए आए हैं। उस पर 6 सीपीएस बनाकर सरकार व्यवस्था नहीं बदल रही, बल्कि व्यवस्था को खराब कर रही है। प्रदेश पर हजारों करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा हुआ है और सरकार फिजूलखर्ची में लगी हुई है। सरकार जनता से किए वादे पूरे करें कर्मचारियों को ओपी एस लागू करें महिलाओं को 1500 प्रति माह देने की व्यवस्था करें।
उन्हाेंने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री और 500 का गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था करें। किसानों से गोबर और दूध खरीदने की व्यवस्था करें, ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके। इस मौके पर उनके साथ ज्वालामुखी भाजपा के वरिष्ठ नेता गण प्रवीण राणा, विमल चौधरी, रामस्वरूप शास्त्री, जेपी दत्त, अनिल कुमार, विजय मेहता व एसके पठानिया आदि भी उपस्थित थे।