सुनार का कारीगर 13 तोले सोना लेकर फरार
घुमारवीं में सुनार के यहां काम करने वाले कारीगर ने सुनार को 13 तोले सोने का झटका दिया है यह जानकारी देते हुए रजत ज्वेलरी हाउस मुख्य बाजार घुमारवीं के मालिक विनोद सोनी ने बताया कि उन्होंने अमर मैती निवासी राधा कांतापुर जिला मिदनापुर को लगभग 3 माह पूर्व दुकान पर कारीगर के रूप में रखा था। पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि दुकान पर रखे सभी कारीगरों को वह गहने बनाने के लिए सोना देते हैं। उसके उपरांत कारीगर गहने उन्हें सौंपते हैं। शिकायत में कहा गया है कि 2 जून को मामले के आरोपी अमर मैती को मंगलसूत्र बनाने के लिए 136 ग्राम सोना दिया था। यह मंगलसूत्र 7 जून तक तैयार करना था लेकिन अमर मैती 5 जून को ही बिना कुछ कहे कहीं चला गया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी का डिब्बा तथा अन्य सामान चेक किया तो उसमें न तो गहने थे और न ही सोना था। डीएसपी घुमारवीं में राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कारीगर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 408 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।
