बी एल सेंट्रल विद्यालय कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक समारोह

बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के 24 वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विकास शुक्ला एस डी एम् अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और पुष्पा कांडा उप- शिक्षा निदेशक निरिक्षण सेल सोलन, जीवन शर्मा सेवानिवृत उप-उच्च शिक्षा निर्देशक सोलन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकित करेंगे I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की इस वार्षिक समारोह के आयोजन के दौरान मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा I उन्होंने बताया की कक्षा नवमी से जमा दो कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जिसमे मुख्य रूप से एन एस एस गीत ,एन सी सी गीत , स्काउट्स एंड गाइड्स , गीत , नारी शक्ति , हिमाचल दर्शन ,देश भक्ति ,स्वच्छता अभियान , हिमाचली नाटी , भंगड़ा, हरयानवी नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे I स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने जानकरी देते हुए यह भी बताया की इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को मुख्यातिथि के समक्ष पढ़ा जायेगा और मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया खेलो में भाग लेने वाली गुंजन ठाकुर को , राज्य स्तर और विद्यालय की अन्य गतिविधयों में उम्दा पदर्शन करने वाले छात्रों , स्पेस ओलिंपियाड में अंशुमन को, राज्य स्तर की CSC में लक्षिता, अंश, धृति, एडविल को , राज्य स्तर खेल कूद में दिपांशी, निष्ठां,कनिका, पारुल, भव्या, अंकुश परिहार को , एन एस एस मे आँचल, स्वाति पाल, युवराज , हर्ष को, एको क्लब में निहारिका पाल , निकिता , स्मृति को , एन. सी .सी मे महक शर्मा, कार्तिक राघव को स्कॉउट एंड गाइड मे कृतिका और कार्तिकेय को दिआ सुम्रिता , मिहिर को , बेस्ट एन एस एस स्वयंसेवी मुनीश, माधुरी को,बेस्ट म्यूजिक प्लेयर में नैंसी , वैशाली को, बेस्ट इन कला में गरिमा , भव्या को, बेस्ट सांस्कृतिक में कृतिका शर्मा को, स्कूल कैबिनेट में शिवानी सोनी , सुजय पूरी, आयुषी, अंशुल, दीपांशु, इशिका , जतिन गर्ग को , बेस्ट हाउस में निकिता, स्नेहा, आँचल, ख़ुशी को , बेस्ट हाउस प्रभारी में रेखा देवी, कमलेश कुमारी, कमलेश , संगीता कँवर , बेस्ट इन आर्ट एंड क्राफ्ट में सूर्यांश को, 100% हाजिरी में वैशाली, विद्यालय की आल राउन्डर छात्रा में शिवानी सोनी को, बेस्ट स्वयसेवकों में विपिन, निखिल, अच्युतम, हितेन, सुदढ़सन, पुनीत को, बेस्ट बैंड पार्टी में मोक्ष, वंश, सोम्य, रोहित, प्रणव पूरी, अर्पित, यतिन, लक्ष्य पाल, को और शैक्षिक स्तर में नवमी कक्षा में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में लक्षिता, धृति, शगुन, महक, नैंसी ठाकुर, दसवीं कक्षा में गौरी मित्तल, पारुल राज, स्नेहा, जमा एक कक्षा में दिव्यांशी शर्मा, इशिका शर्मा, उर्वशी, कनिका चौधरी, कृतिका शर्मा, मादुरी, ईशा, सुजय पूरी, विनायक कौशल, मनीष कुमार, शिवानी सोनी को , जमा दो में मनीष शर्मा, आयुष ठाकुर, शालिनी, प्रगति, अक्षिता वर्मा, महिमा को, हिमाचल प्रदेश बोर्ड मे मेरिट पाने के लिए 48 बच्चो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जी डी मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाले 38 मेधावियों को, डी . आर वर्मा
एवं कृष्णावती मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाले 3 छात्रों को, और दीपक मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाली गुंजन ठाकुर को नगद धन राशी देकर नवाजा जायेगा और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्रों को और उनके अध्यापकों को 2100-2100 रुपये नगद राशी देकर सम्मानित किया जायेगा I विद्यालय अध्यक्ष ने इस वार्षिक समारोह के आयोजन पर विद्यालय के सभी अभिभावकों को समरोह में पधारने के लिए किया है Iबी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के 24 वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विकास शुक्ला एस डी एम् अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और पुष्पा कांडा उप- शिक्षा निदेशक निरिक्षण सेल सोलन, जीवन शर्मा सेवानिवृत उप-उच्च शिक्षा निर्देशक सोलन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकित करेंगे I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की इस वार्षिक समारोह के आयोजन के दौरान मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा I उन्होंने बताया की कक्षा नवमी से जमा दो कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा जिसमे मुख्य रूप से एन एस एस गीत ,एन सी सी गीत , स्काउट्स एंड गाइड्स , गीत , नारी शक्ति , हिमाचल दर्शन ,देश भक्ति ,स्वच्छता अभियान , हिमाचली नाटी , भंगड़ा, हरयानवी नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे I स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने जानकरी देते हुए यह भी बताया की इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट को मुख्यातिथि के समक्ष पढ़ा जायेगा और मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया खेलो में भाग लेने वाली गुंजन ठाकुर को , राज्य स्तर और विद्यालय की अन्य गतिविधयों में उम्दा पदर्शन करने वाले छात्रों , स्पेस ओलिंपियाड में अंशुमन को, राज्य स्तर की CSC में लक्षिता, अंश, धृति, एडविल को , राज्य स्तर खेल कूद में दिपांशी, निष्ठां,कनिका, पारुल, भव्या, अंकुश परिहार को , एन एस एस मे आँचल, स्वाति पाल, युवराज , हर्ष को, एको क्लब में निहारिका पाल , निकिता , स्मृति को , एन. सी .सी मे महक शर्मा, कार्तिक राघव को स्कॉउट एंड गाइड मे कृतिका और कार्तिकेय को दिआ सुम्रिता , मिहिर को , बेस्ट एन एस एस स्वयंसेवी मुनीश, माधुरी को,बेस्ट म्यूजिक प्लेयर में नैंसी , वैशाली को, बेस्ट इन कला में गरिमा , भव्या को, बेस्ट सांस्कृतिक में कृतिका शर्मा को, स्कूल कैबिनेट में शिवानी सोनी , सुजय पूरी, आयुषी, अंशुल, दीपांशु, इशिका , जतिन गर्ग को , बेस्ट हाउस में निकिता, स्नेहा, आँचल, ख़ुशी को , बेस्ट हाउस प्रभारी में रेखा देवी, कमलेश कुमारी, कमलेश , संगीता कँवर , बेस्ट इन आर्ट एंड क्राफ्ट में सूर्यांश को, 100% हाजिरी में वैशाली, विद्यालय की आल राउन्डर छात्रा में शिवानी सोनी को, बेस्ट स्वयसेवकों में विपिन, निखिल, अच्युतम, हितेन, सुदढ़सन, पुनीत को, बेस्ट बैंड पार्टी में मोक्ष, वंश, सोम्य, रोहित, प्रणव पूरी, अर्पित, यतिन, लक्ष्य पाल, को और शैक्षिक स्तर में नवमी कक्षा में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में लक्षिता, धृति, शगुन, महक, नैंसी ठाकुर, दसवीं कक्षा में गौरी मित्तल, पारुल राज, स्नेहा, जमा एक कक्षा में दिव्यांशी शर्मा, इशिका शर्मा, उर्वशी, कनिका चौधरी, कृतिका शर्मा, मादुरी, ईशा, सुजय पूरी, विनायक कौशल, मनीष कुमार, शिवानी सोनी को , जमा दो में मनीष शर्मा, आयुष ठाकुर, शालिनी, प्रगति, अक्षिता वर्मा, महिमा को, हिमाचल प्रदेश बोर्ड मे मेरिट पाने के लिए 48 बच्चो को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जी डी मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाले 38 मेधावियों को, डी . आर वर्मा एवं कृष्णावती मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाले 3 छात्रों को, और दीपक मेमोरियल छात्रवृति प्राप्त करने वाली गुंजन ठाकुर को नगद धन राशी देकर नवाजा जायेगा और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्रों को और उनके अध्यापकों को 2100-2100 रुपये नगद राशी देकर सम्मानित किया जायेगा I विद्यालय अध्यक्ष ने इस वार्षिक समारोह के आयोजन पर विद्यालय के सभी अभिभावकों को समरोह में पधारने के लिए किया है I