चांदपुर में होनहारों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत करने के लिए तैयारी शुरू कर दें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करने पड़े। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि समय बड़ा बलवान होता है और बीता हुआ समय कभी वापिस नहीं आता। जो विद्याार्थी अनुशासन, लगन और समय का प्रयोग करते हुए कार्य करते हैं वहीं कामयाब होते हैं। विथार्थी शिक्षा के इस मंदिर से अच्छे संस्कार ग्रहण करें, क्योंकि अविभावकों, अध्यापकों और क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाएं बच्चों से जुड़ी होती हैं कि आने वाले समय में यही बच्चे क्षेत्र, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगें । उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थी सामाजिक तथा रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लें। उन्होंने अभिभावकों से भी आहवान किया कि वे भी बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान दें, यदि बच्चों के व्यवहार में कोई तबदीली नजर आए तो अध्यापकों से भी इस सम्बध में चर्चा करें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नशा बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि जिला को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपनी एच्छिक निधी से 5 हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रणजीत कपिल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर स्वतन्त्रता सेनानी कृपा राम, पंचायत प्रधान अर्पणसंत, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, युवामोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, पूर्व प्रधान जोगिन्द्र ठाकुर, उपप्रधान अर्चना, बीडीसी सदस्य राजकुमारी, सीमा शर्मा, नंदलाल, स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष इन्द्रा देवी, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।